Menu
blogid : 23514 postid : 1135051

किशोर => रोमांस => गर्भवती => अफ़सोस

ewellness expert
ewellness expert
  • 7 Posts
  • 1 Comment

teenage-pregnancy-566f9d7e7444a-5697cdc025be5
मैं उसको खो देने की आशंका से इतना डर गई थी,और यही एक कारण था, मैंने सोचा यदि मैंने उसके यौन अनुरोध को नहीं स्वीकार किया तो मैं उसे खो दूंगी। जैसा हमेशा होता है, मैंने ये बातें अपने माता -पिता से छुपाई।“
teens-supposed-to-be-changing-the-world-566da43d29f8a-5697ced27fb7b
किशोरावस्था में गर्भधारण एक ऐसी समस्या है, जिससे सभी देश चाहे विकशित हो या विकाशशील सभी जूझ रहे हैं ।

भारत में 1000 महिलाओं पर 62 प्रेग्नेंट किशोरियां हैं, जबकि US और UK में यह संख्या क्रमशः 42 और 24 है।

नीचे कुछ कारण दिए गए हैं जो 1987 से अबतक किशोर गर्भधारण की दरों में वृद्धि या स्थिरता की व्याख्या करते हैं:

गरीबी

अमेरिका हो या भारत, ‘ गरीबी ‘ किशोरावस्था गर्भधारण में सबसे बड़ा योगदान देती है ।

गरीबी का मतलब है, कि एक लड़की को स्वयं के विकास का और अपने शरीर का, साथ ही साथ उसे अनचाहे गर्भ से बचाव के साधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने का मौका नहीं मिलता।

उसे साथी भी गैरजिम्मेदार मिल सकता है, और उसके पास उन्हें अस्वीकार करने के बहुत से विकल्प भी नही होते हैं।

निम्न आय वर्ग में कम उम्र में विवाह सामान्य है, और यह भी किशोरावस्था में गर्भधारण का एक कारण है।

अशिक्षा

अशिक्षा और गरीबी एक दूसरे से बंधे हुए होते हैं। अशिक्षित महिला उन साधनों और ज्ञान तक नही पहुँच सकती जो उसे उसके शरीर को समझने और अनचाहे गर्भ से बचने में मदद कर सकें ।

अशिक्षित महिलाओं के कड़े नियमों से प्रभावित होने की संभावना होती हैं, और वह किसी को कुछ भी बताने में असमर्थ होती हैं । फिर चाहे वह एक योग्य पेशेवर हो या नीम हक़ीम ।

अशिक्षित महिलाएं गर्भ निरोधक के इस्तेमाल पर खुद निर्णय लेने में हिचकती हैं, और पुरुषों के भरोसे ज्यादा रहती हैं ।

उनके मन में, अपनी जरूरतों के लिए किसी डॉक्टर या केमिस्ट के पास जाने के लिए आत्मविश्वास में कमी भी पाई गई है ।

धारणात्मक रवैया/कलंक judgmental attitude/stigma:

बहुत सी किशोरियां जो गर्भनिरोधक की भूमिका के प्रति जागरूक होती हैं वे भी केमिस्ट और स्वास्थ्य सेवाओं के पेशेवर लोगों के द्वारा हेय दृष्टि से देखे जाने के कारण जाने से घबराती हैं ।

विश्व के बहुत से देशों में सेनेटरी नैपकिन के पैकेट अभी भी न्यूज़ पेपर में बांधे जाते हैं, और दुकानदार इसे काले प्लास्टिक बैग में लपेट कर देते हैं ताकि कोई देख न ले ।

इन देशों में अभी भी इन प्रक्रियाओं को मासिकधर्म के समान प्राकृतिक माना जाता है, और इसलिए किशोरियों की सुविधा के लिए गर्भनिरोधक का इस्तेमाल तो दूर की बात है।

यहां तक की प्रशिक्षित डॉक्टर की सलाह और दवाइयाँ लेने गई किशोरियों के प्रति लोगों के मन में नकारात्मक विचार आते हैं ।

परिवार में विश्वास करने में असमर्थता :-

हालाँकि विभिन्न देशों में अलग -अलग कानून और पारिवारिक मूल्य हैं, लेकिन बहुत से देशों में स्थिति निम्न प्रकार है –

युवा लड़कियां अक्सर अपने परिवार के सदस्यों को यह नहीं बताती कि उनका बॉयफ्रेंड है, और वे प्रेग्नेंट हैं ।

बहुत से देशों में १६ वर्ष से कम उम्र की महिला को गर्भपात कराने के लिए क़ानूनी रूप से एक अभिभावक या माता -पिता के साथ की आवश्यकता होती है।

ये लड़कियां अपने परिवार पर विश्वास नही कर सकती, और इस वजह से वे क़ानूनी रूप से गर्भपात नही करा सकती, जिससे या तो उन्हें एक बच्चा हो जाता है, या वे अनाधिकृत डॉक्टर या हॉस्पिटल जाती हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकतें हैं।

रूढ़िवादी धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास :-

कठोर सांस्कृतिक और धार्मिक विश्वास इसमें मदद देते हैं, ऐसा नही लगता, क्योंकि युवा लोग अबतक सेक्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं।

हालाँकि वे गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करें या नही, ये उनका धर्म या संस्कृति, जिसे वे मानते हैं, निर्धारित करता है।

ऐसा देखा गया है कि रूढ़िवादी पृष्ठभूमि के युवाओं का विश्वास होता है कि गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

इस समस्या से निपटने के कुछ सुझाव:

हमें एक बेहतर समाज, जागरूक समाज और एक अच्छे माता-पिता बनना है।

सेक्स की शिक्षा इसलिए दी जाती है कि आप सेक्स करने की तरफ attract न होकर बल्कि इसे सुरक्षित रूप से करें । और यह एक प्राकृतिक उत्सुकता है, और अक्सर इसकी कोशिश करने वाले परवाह नहीं करते कि वे क्या करने जा रहे हैं ।

प्रिय पाठकों यह जानकारी हम इसलिए दे रहे हैं ताकि, समाज किशोरों द्वारा हुई गलती को उनका अपराध मानने की बजाय, उन्हें सेक्स के बारे में सही जानकारी दें, सलाह दें, मार्गदर्शन करें, ताकि वे आप पर विश्वास करें और अनियोजित गर्भधारण से खुद को बचा सकें ।

For more interesting and helpful article please visit us on :https://ewellnessexpert.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh